इस देहाती महिला ने उठाया मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के तहत मिलने वाली सहयोग राशी के उपर सवाल , विरोधियों को मिला मौका
फेसबुक पर अपलोड विडियो में एक देहाती औरत प्रधानमंत्री मोदी की महत्वाकांछी योजना स्वच्छ भारत पर सवाल उठा रही है . विडियो में महिला खुले में शौच के लिए जा रही है तब उससे सवाल पुछा जाता है की आप खुले में शौच क्यूँ जा रही है . सरकार इतने प्रयास कर रही है की लोगों को खुले में शौच ना जाना पड़े , आप सरकार के तमाम प्रयासों को बर्बाद कर रही हैं इस तरह खुले में शौच जाकर. सरकार आपको सहायता राशि भी दे रही है शौचालय बनवाने के लिए फिर ऐसी क्या मजबूरी है . इस सवाल पर महिला शर्मिन्दा होने के बजाय प्रधानमंत्री मोदी की इस महत्वाकांछी योजना को ही कठघरे में खड़ी कर देती है . विडियो राजस्थान के भरतपुर सम्भाग का है , ज्ञातव्य रहे कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार है और वहां की मुख्यमंत्री भी एक महिला है.
विडियो में ये गरीब देहाती महिला जिस बेबाकी से अपनी राय रख रही है उससे मोदी जी और अक्षय कुमार दोनों सोच में पड जायेंगे . लेकिन कांग्रेस की डूबी नैया को उए सहारा लगा सकती है , जिससे वो बीजेपी पर प्रहार कर सके . कांगेस के नेता दिग्विजय सिंह को अगर ये खबर पता चल जाए तो वो इसे लेकर सत्ता पक्ष पर बड़ा जुबानी हमला कर सकते हैं .
देखें विडियो